आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।
पुलिस अधीक्षक जामताड़ा श्री दीपक कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) ने राष्ट्र की एकता और अखंडता अक्षुण्ण रखने हेतु प्लाटूनों को दिलाया शपथ
आज दिनांक 31.10.2021 को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला पुलिस जामताड़ा के सौजन्य से भारतीय एकता और अखण्डता के प्रतीक आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिला पुलिस बल एवं आईआरबी के प्लाटून के द्वारा फ्लैग मार्च सार्जेंट मेजर श्री कामेश्वर राम के नेतृत्व में इंदिरा चौक से शुरू होकर अनुमंडल कार्यालय अवस्थित अंबेडकर चौक होते हुए गांधी मैदान परेड ग्राउंड में आकर समाप्त हुआ।
गांधी मैदान स्थित पैरेड ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) के द्वारा उपस्थित सभी प्लाटून सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के स्वयं को समर्पित करने एवं अपने देशवासियों के बीच इस संदेश को प्रसारित करने का शपथ दिलाया।
उन्होंने कहा कि यह शपथ आप लोग देश की एकता की भावना से लें, जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका हैं। साथ ही सभी को अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प दिलवाया।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा, थाना प्रभारी जामताड़ा श्री संजय कुमार सहित पुरुष एवं महिला बल उपस्थित थे।