पुर्णिमा नेत्रालय तमोलिया की ओर से आयोजित कम्युनिटी आई केयर फेलिसिटेशन प्रोग्राम के तहत पुर्णिमा नेत्रालय से जुड़े सभी संगठनों को पुर्णिमा नेत्रालय के जनरल मैनेजर असीम भट्टाचार्जी के हाथों सम्मानित किया गया जिसमें आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल पिछले 3 वर्षों से पुर्णिमा नेत्रालय के साथ मिलकर शहर एवं सुदूर गांव देहात क्षेत्रों में लगभग 40 कैंप आयोजित कर चुका है इस कैंप से प्रत्येक वर्ष लगभग 400 से भी ज्यादा लोगों की आंखों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा जाता है आज पूर्णिमा नेत्रालय के द्वारा आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के कैंप आयोजकों को सम्मानित किया गया आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल इस सम्मान के लिए पूर्णिमा नेत्रालय को धन्यवाद देता है
पुर्णिमा नेत्रालय के हाथों सम्मानित हुआ आनंद मार्ग
Previous Articleसहयोगात्मक भावना दिखाए विपक्ष
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद जमशेदपुर