जमशेदपुर: – सुंदरनगर थाना परिसर में रामनवमी,बसंती पूजा, सरहुल पर्व के अवसर पर शांति समिति,समन्वय समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ थाना परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई रामनवमी के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटे उसके लिए पुलिस फोर्स की मांग की गई,रामनवमी जुलूस जहां पर निकले वहां जर्जर हालत बिजली तारों का ठीक करना,पेयजल की व्यवस्था करना,
भड़काऊ गीत संगीत को पाबंदी करना आदि बातों को लेकर यह बैठक की गई जिसमें मुख्य रूप से वीडियो (BDO)अमित कुमार श्रीवास्तव,पुलिस निरीक्षक इंद्रदेव राम,थाना प्रभारी अनुज कुमार,पु०अ०नि हर्ष कुमार साह,पु०अ०नि अभिनय कुमार,स०अ०नि शकील अहमद खान,आरक्षी कृष्णा कुमार, महिला आरक्षी सुषमा टोप्पो, बिजली विभाग के जेई अमीर हमजा,शांति समिति के अंजलि बॉस,रामानंद प्रसाद वर्मा, शशिकांत ओझा,रोडीया सोरेन चम्पाई मूर्मु ,प्रवीर दे ढाली,उषा शर्मा,मुखिया पोमा बास्के,मुखिया नीरज सिंह सरदार,मुखिया कानू मुर्मू,भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के
कार्यसमिति सदस्य अनमोल वर्मा,पप्पू शर्मा,करण साहू,सुंदर नगर चौक श्री श्री बजरंगबली अखाड़ा समिति के लाइसेंसी अशोक अग्रवाल,सुंदरनगर बसंती पूजा के लाइसेंसी सब्रतो वासु, विवेक कुमार त्रिवेदी,बापी सेन, संतन कुमार ओझा,नारू दादा, विकास सिंह और सुभाष सिंह आदि उपस्थित थे ।
अविनाश वर्मा की यह रिपोर्ट ।