एफटीएस युवा के सहयोग से आयोजित समर एडिट मेले का शानदार आगाज
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर:होटल अलकोर में आयोजित 2 दिवसीय मेले का आज सुबह शानदार उद्घाटन किया गया! उद्घाटन समारोह में वन बंधु परिषद जमशेदपुर के अध्यक्ष श्री राजेश मित्तल एंव महिला समिति की पूर्वी भारत की चेयरमैन श्रीमति जयश्री गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की! शहर के अन्य गणमान्य लोग भी आयोजन में मौजूद थे! सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई! इसके बाद भारत माता एंव सरस्वती माता की फोटो पर पुष्प अर्पित किए गए! एफ टी एस युवा की अध्यक्ष रश्मि गर्ग ने अपने संबोधन में एफ टी एस द्वारा गाँवों में किए जा रहे कार्यों की सराहना की! उन्होंने एफ टी एस युवा के बारे में बताया कि पिछले एक साल में एफ टी एस युवा ने कैसे विभिन्न आयोजनों के माध्यमों से सामाजिक भेद भाव कम करने, पर्यावरण संरक्षण तथा भारतीय संस्कृति का प्रचार करने का कार्य किया है! इसी कड़ी में सूत्रा को सहयोग कर समर एडिट मेला आयोजित किया जा रहा है!
सचिव पीयूष चौधरी ने बताया कि आज के आयोजन में एफ टी एस युवा के स्टॉल में सुन्दरबन के कारीगरों द्वारा बनाए जा रहे गोबर के समान प्रदर्शित किए जा रहे हैं! उक्त आयोजन के माध्यम से टीम ‘सूत्रा’ ने समाज के वंचित वर्ग के कारीगरों को देश भर से आए विभिन्न सामानों के व्यापरियों एंव जमशेदपुर शहर के खरीदारों को एक साथ एक सूत्र में पिरोने का काम किया है
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में एफ टी एस युवा की ओर से कोषाध्यक्ष निधि मित्तल, निधि खेतान, पायल मूनका, शिवानी गोयल, श्वेता गोयल, प्रीति गोयल, अभिषेक गर्ग, ममता बाकरेवाल, बबीता केडिया, सौरभ सोनथालिया, रोहित खेमका, बबीता खेमका, कोमल मित्तल, रश्मि गर्ग, पीयूष चौधरी एंव पूरी युवा टीम, महिला वर्ग एंव एफ टी एस जमशेदपुर चैप्टर का योगदान रहा