सुग्गा शहर के हर कोने में रोज एक लक्की कस्टमर को फ्री लग्जरी राइड का दे रही मौका
Suggaa The Honest Taxi की ओर से 1 मई 2024 से हर रोज किसी एक लक्की कस्टमर को फ्री लग्जरी राइड दी जा रही है। सुग्गा अपने कस्टमर को BMW 6GT, Toyota Land Criuser जैसी लग्जरी गाड़ियों में सफर करने का अवसर दे रही है। पिछले दो महीनों से, सुग्गा ने शहर के हर कोने में रोज एक लक्की कस्टमर को फ्री लग्जरी राइड का मौका दिया है।
फ्री लग्जरी राइड पाने का मौका किसी भी सुग्गा रायडर को मिल सकता है। इसके लिए उन्हें सिर्फ सुग्गा ऐप से राइड बुक करनी है।
रायडरों ने सुग्गा के साथ अपने अनुभव भी शेयर किए है। सभी रायडरों के लिए यह एक अनोखा और रोमांचक अनुभव प्रदान करने वाली यात्रा बन गई है।
सुग्गा के इस पहल का उद्देश्य न केवल अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा देना है, बल्कि उन्हें एक विशेष अनुभव प्रदान करना भी है। सुग्गा एक कैब एग्रीगेटर कंपनी है। जो अपनी सेवाएं जमशेदपुर और रांची में दे रही है। सुग्गा, भविष्य में भारत के विभिन्न शहरों में अपनी सेवाओं का विस्तार करने जा रही है।
Phone number: 02250799400
Email: [email protected]