सुदेश महतो का हेमंत सरकार पर निशाना , कहा – झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार सरकार द्वारा संचालित , राज्य के मुखिया कर रहे हैं नेतृत्व , एक भी कमिटमेंट नहीं किया पूरा , एंटी ओबीसी है यह सरकार ।
दुमका –
आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो आज दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान हेमंत सरकार पर तीखा निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि राज्य में जो भ्रष्टाचार व्याप्त है उसे यह सरकार संचालित कर रही है और मुख्यमंत्री उसका नेतृत्व कर रहे हैं ।हेमंत सरकार ने जो कमिटमेंट किया था वे खुद बताये किसे पूरा किया ।
भ्रष्टाचार राज्य सरकार द्वारा हो रहा है संचालित , सीएम कर रहे हैं नेतृत्व
————————-
सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड में जो भ्रष्टाचार व्याप्त है उसका संचालन खुद राज्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है । सूबे के मुखिया खुद इसका नेतृत्व कर रहे हैं । केंद्रीय जांच एजेंसी उन्हें भी पूछताछ के लिए बुला चुकी है । हेमंत सोरेन के पास भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपनी भी सिस्टम थी , एजेंसी थी , इसके बावजूद उन्होंने इस पर लगाम नहीं लगाया ।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि सरकार बताए कि कितने अधिकारी पर भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने कार्रवाई की। सुदेश महतो ने कहा कि आज यह सरकार जो आरोप लगाती है कि भारत सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है तो ऐसी नौबत क्यों आई । दरअसल राज्य सरकार का सिस्टम भ्रष्टाचार पर लगाम ही नहीं लगाया ।