एक ऐसी आवाज़ जिसने अपना कद बढ़ाया तो संवाद की शक्ल ले बैठी …राष्ट्र संवाद की:शैल
शैलेंद्र कुमार शैल
मेरी आवाज़ को तासीर ख़ुदा ने दी है
चुप रहूंगा भी तो हर सिम्त सुनाई दूंगा।
ये जो चेहरा कि तुझे नाज़ है जिस पर जानां
मैं ने बख्श़ा है हर एक हाल दिखाई दूंगा ।
एक ऐसी आवाज़ जिसने अपना कद बढ़ाया तो संवाद की शक्ल ले बैठी …राष्ट्र संवाद की। जारी रहा इस संवाद का सफ़र अपने पूरे दमखम के साथ .. पूरी शिद्दत के साथ और अब यह अपनी रजत जयंती से मात्र एक कदम की दूरी पर खड़ा आपको आवाज़ दे रहा अपने स्थापना दिवस पर आयोजित विराट कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए इसी अठारह मार्च 2023 को संध्या पांच बजे से।
तो आइए और गवाह बनिए इस शानदार आयोजन का जिसमें अंतरराष्ट्रीय शोहरतयफ्ता कवयित्री डा भुवन मोहिनी ,अपने मधुर गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देने की क्षमता रखने वाली डा रागिनी भूषण जी ,बहुत कम समय में देशभर के मंचों पर अपना डंका बजा रहीं डा सोनी सुगंधा ,कोकिल कंठी आवाज़ की मल्लिका कवयित्री डा लता मानकर जी, ग़ज़ल के उभरते हुए सशक्त हस्ताक्षर श्री संतोष चौबे , ओज की सशक्त आवाज़ सूरज सिंह राजपूत ,मंचों पर छा जाने की अद्भुत क्षमता से परिपूर्ण माधवी उपाध्याय ,अपने हास्य व्यंग्य से लोगों के चेहरों पर मुस्कान रचने में समर्थ भाई दीपक वर्मा कमाल की प्रसतोता श्रीमति उपासना सिन्हा और डा सुनीता बेदी जी के साथ आपका अदना सा शैल भी उपस्थित होगा ,इस शहर को बाहर के मंचों पर भी काबिज़ कराने की दिशा में बड़े जोश खरोश से प्रयास रत कुमार संजय सुरीला जी के संचालन में ..
तो जरूर आइए और इस आयोजन को अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति से सफ़ल बनाने में अपना सहयोग दीजिए ..????????