राष्ट्र संवाद डेस्क
बलिया (बेगूसराय)
बलिया प्रखंड कार्यालय स्थित नवनिर्मित लोहिया सभा भवन में रविवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक दुर्गा पूजा को लेकर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बलिया एसडीओ राहुल कुमार के द्वारा किया गया। उक्त बैठक में अनुमंडल स्तर के सभी नेता जनप्रतिनिधि एवं सभी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष उपस्थित हुए थे ।
बैठक में जिला अधिकारी के माध्यम से यह जानकारी दी गई के कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मेला का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाना है ।तो वहीं दुर्गा पूजा से संबंधित सभी धार्मिक कार्यक्रम किया जाना है।और इसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करना है । यह भी बताया कि विसर्जन 16 अक्टूबर तक हर हाल में कर लिए जाने का निर्देश दिया गया है।
सभी दुर्गा पूजा पंडाल एवं मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है। तो वहीं विसर्जन स्थल पर साफ सफाई, रोशनी की व्यवस्था करने तथा पोखर में बांस का घेरा बंदी करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा नल जल योजना के अंतर्गत बलिया में टूटे हुए सड़क को मरम्मत करने का भी मांग उठाया गया। जल निकासी की समस्या को दूर करने का निर्देश नगर कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है। बलिया पुरानी दुर्गा स्थान दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राज कुमार सिन्हा के द्वारा शांति समिति की बैठक में बताया गया कि लखमीनिया दुर्गास्थान परिसर में जलजमाव एवं अतिक्रमण से मुख्य सड़क को मुक्त करने ,की मंदिर परिसर में जलजमाव से मुक्ति दिलाई जाए, सत्ती चौरा दुर्गा स्थान के पास साफ सफाई एवं चूने का छिड़काव किया जाए ,शीतला स्थान मंदिर परिसर को पानी की निकासी करने को एवं गंदगी से मुक्त किया जाए सतीचौरा दुर्गा स्थान के आसपास साफ सफाई करने एवं चुना का छिड़काव करने,ऊपर टोला दुर्गा स्थान से सैदन चक एवं डंडारी ढाला के रास्ते को जलजमाव से मुक्त किया जाए ,स्टेशन चौक दुर्गा मंदिर परिसर में सफाई की व्यवस्था की जाए, पुरानी दुर्गा स्थान के वार्ड नंबर 12 में अर्ध निर्मित नाले को एवं मूर्ति विसर्जन के मार्ग को मरम्मत किया जाए, पहला पूजा से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक मंदिर परिसर में एक भी मीट मछली मुर्गा की दुकान को बंद रखने , नसीम खान घर के पास 40 फीट सड़क की हालत बहुत खराब है इसको दुरुस्त करने, पुरानी दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में टूटे हुए नाले के ढक्कन को बदल कर अभिलंब लगाया, मूर्ति विसर्जन रास्ते में जितने भी बिना मतलब का रोड ब्रेकर है उस पर स्लोपिंग किया जाए,सैदन चक एवं डोम टोली में सड़कों पर पानी जमा है उस पर ध्यान देकर अभिलंब जल निकासी की जाए। उक्त बैठक में और भी कई समस्याएं बिजली से संबंधित पूजा समिति के अध्यक्ष के द्वारा उठाया गया।
उक्त बैठक में बलिया डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र , बलिया वीडियो सुधीर कुमार, साहेबपुर कमाल डंडारी के वीडियो सी ओ, थाना अध्यक्ष, बलिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार, साहेबपुर कमाल डंडारी के इंस्पेक्टर सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। बलिया नगर परिषद की मुख्य पार्षद चंपा देवी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता ब्रजकिशोर मेहता डंडारी के पूर्व सरपंच राजाराम यादव ,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राम सुमरिन सिंह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हारून रशीद ,नगर भाजपा के अध्यक्ष राकेश रोशन मुन्ना, ग्रामीण भाजपा मंडल के अध्यक्ष ललन सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष जदयू आनंदी महतो, महासचिव मृत्युंजय कुमार, ज़िला शांति समिति के सदस्य मशकूर आलम, पूर्व जिला परिषद सदस्य शिवजी सिंह, वार्ड पार्षद अरुण महतो,फ़रोग़ उर रहमान, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सहित समिति के सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।