सम्मान समारोह का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के सोनपुरवा गांव के वार्ड संख्या दो में गुरुवार को एक सम्मान समारोह आयोजित कर दसवीं की बोर्ड परीक्षा में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम व वार्ड सदस्य प्रतिनिधि उमेश साह व पूर्व मुखिया जय किशुन राम ने 2023 की मैट्रिक परीक्षा में वार्ड संख्या दो के लगभग एक दर्जन छात्र-छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया। वे सभी मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किए थे। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बच्चों की हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
सभी और मन लगाकर पढ़ाई करें ताकि और आगे नई कामयाबी प्राप्त कर सकें।सम्मानित होने वालों में सोनी कुमारी, आरती कुमारी, सोनू कुमार, प्रवीण कुमार अभिनव कुमार, आरती कुमारी, पूनम कुमारी, अरसद अंसारी, रानी कुमारी, महेंद्र पाल, पंकज कुमार व देवगन कुमार शामिल थे। मौके पर रविन्द्र यादव, इसराइल अंसारी, बटोही राम, बिंदेश्वरी चौधरी, सुरेश राम सहित कई लोग उपस्थित थे।