राहुल मिश्रा की रिपोर्ट
नासरीगंज(रोहतास):– खादी उत्साह सप्ताह के तहत शनिवार को नासरीगंज नगर पंचायत स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में खादी ग्रामोद्योग की तरफ से छात्र और छात्राओं को जागरूक किया गया।इस दौरान छात्रों के द्रारा गांधी जी पर निबंध लिखवाया गया।जिसमें प्रथम स्थान वर्ग आठ के छात्रा सावनी कुमारी,द्वितीय स्थान वर्ग आठ के छात्रा खुशबू कुमारी,तृतीय स्थान वर्ग आठ के आदित्य शर्मा ने प्राप्त किया।तीनों सफल छात्रों को मोमेंटो एवं मेडल से सम्मानित किया गया।वही 20 बच्चों को खादी ग्रामोद्योग के द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया गया।उसके बाद छात्रों को बताया गया कि गांधी जी के आह्वान पर देश को आजाद कराने के लिए खादी आंदोलन की शुरुआत हुई थी।स्थानीय संस्था कंबल बुनकर संस्थान की ओर से चल रहे सूत कटाई एवं वस्त्र बुनाई की जानकारी छात्रों को दी गई।इसे लोकल फोर भोकल के तहत आत्मनिर्भर भारत के तहत विस्तृत किया जा सके।खादी वस्त्र खरीदने से न सिर्फ दो लोगों को रोजगार का इंतजाम होता है बल्कि अपने देश की आर्थिक स्थिति भी बदलती है।खादी खरीदने,खादी वस्त्र का उपयोग करने एवं गांधी जी की विचारधारा को मजबूत करने के लिए छात्रों को शपथ दिलाई गई।साथ ही चरखे पर सूत कटाई का संस्थान के द्वारा प्रदर्शन भी किया गया।छात्रों ने उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग संस्थान की ओर से संस्था के अध्यक्ष श्री आनंदपाल के द्वारा विद्यालय के डायरेक्टर,प्रधानाचार्य एवं शिक्षको को खादी के अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया और बच्चों को सर्टिफिकेट दिया गया।मौके पर खादी ग्रामोद्योग संस्थान पटना के राजीव रंजन कुमार,काशीनाथ पाल,जदयू नेता मोहम्मद नईमुद्दीन इदरीसी,स्कूल के डायरेक्टर सुभाष कुमार कुशवाहा,प्रधानाचार्य हरिवंश उपाध्याय,शिक्षक तेज नारायण सिंह,प्रमोद कुमार पांडे,आरजू बेग,मिराज,श्वेता कुमारी,काजल कुमारी,गुलाबशाह परवीन,जासमीन,तमन्ना सहित अन्य लोग उपस्थित थे।