जमशेदपुर के दयानन्द पब्लिक स्कुल के कक्षा 9 एवं 11 विं के 40 छात्रों को फेल कर दिया गया हैं साथ ही आगे प्रोमोट नहीं किया गया हैं, इसके खिलाफ तमाम अभिभावकों ने जिले के उपायुक्त से मिलकर इसके समाधान की मांग उठाई.
अभिभावकों के अनुसार स्कुल के टीचरों के गलती के कारण ये छात्र फेल किये हैं, उन्होने कहा की जो बच्चे पढ़ने मे कमजोर हैं उन्हें पास कर दिया गया हैं, और जो पढ़ने मे अच्छे थे उन्हें फेल कर दिया गया हैं, ज़ब इस मामले मे शिक्षकों से अभिभावकों ने कारण जानना चाहा तब शिक्षकों एवं स्कुल के प्राचार्य ने उन्हें कुछ भी बताने से इंकार कर दिया और जिले के उपायुक्त से मिलने की नसीहत दे दी,
जिस कारण छात्रों के भविष्य को ध्यान मे रखते हुए सभी जिले के उपायुक्त के पास पहुंचे हैं. वहीँ इस मामले मे स्कुल की प्राचार्य का कहना हैं की कक्षा 9 और 11 विं के लिए काऊंसिल के तरफ से जो दिशा निर्देश स्कुल को मिला हैं उसी के तहत कार्य किया गया हैं, इसमें स्कुल प्रबंधन कुछ भी नहीं कर सकता हैं.