विश्वविद्यालय के कारण परेशान हो रहे छात्र– अभिषेक
– परीक्षा विभाग में हो रही अनियमितता को जल्द सुधारे नहीं तो किया जाएगा उग्र आंदोलन
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची : अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) का प्रतिनिधिमंडल रांची विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में यूजी सत्र 2017–20 एवं 2018–21 जी.ई. पेपर परीक्षा में हो रही समास्याओं को लेकर रांची विश्वविद्यालय कुलपति से मिला।
मौके पर अभिषेक शुक्ला ने कहा की स्नातक सत्र 2017–20 एवं 2018–21 में विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार एक ही जेनेरिक पेपर की परीक्षा कराई गई पर अचानक कोर्स पूरा हो जाने के दो वर्षों के बाद दूसरे जेनेरिक पेपर के परीक्षा का नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया है।
परीक्षा विभाग द्वारा गलतियां विश्वविद्यालय के बारंबार की गई हैं और अब भी परीक्षा विभाग के गलतियों के कारण पूरे विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है, जो आजसू कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) सत्र 2017–20 एवं 2018–21 के छात्र छात्राओं के भविष्य को देखते हुए निम्नलिखित मांग करती है:
सत्र के छात्र छात्राओं का एवरेज मार्क्स निकालकर उस मार्क्स को जोड़कर नया रिजल्ट प्रदान किया जाए। परीक्षा ऑनलाइन मोड में हो । चारों सेमेस्टर के जेनेरिक पेपर की परीक्षा ऑनलाइन जल्द करवाया जाए तथा परीक्षाफल एक माह के अंदर प्रकाशित किया जाए ताकि छात्र छात्राएं को अन्य किसी भी परीक्षा का फॉर्म भरने में परेशानी का सामना ना करना पड़े। छात्रों के हित को देखते हुए अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) छात्रहित में विश्वविद्यालय प्रशासन मांग किया कि उपरोक्त विषय में विचार कर निर्णय लें जिससे विश्वविद्यालय के हजारों छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में ना जाए । विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही इसपर निर्णय नहीं लिया गया तो आजसू छात्रों के हित में प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी।
वही रांची विश्वविद्यालय के कुलपति ने आजसू के सदस्यों को आश्वाशन दिया की जल्द ही इसपर निर्णय लिया जाएगा और किसी भी विद्यार्थीयों को परेशानी नहीं होगी।
मौके पर ओम वर्मा, चेतन सिंह, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, गिलमन अनवर, अमित तिर्की, विक्रम कुमार यादव, विशाल यादव, विपिन कुमार यादव के अलावा कई सदस्य मौजूद थे।