बेगूसराय : स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह शर्मा महाविद्यालय में छात्र राष्ट्रीय जनता दल बेगूसराय के द्वारा छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि छात्र राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष गगन पहुंचे छात्र संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामकृष्ण पटेल ने किया कार्यक्रम का मुख्य मुद्दा था कि नई शिक्षा नीति ।इस अवसर पर गगन ने कहा कि आने वाले समय में केंद्र सरकार देश के सभी महाविद्यालय एक दिन अंग्रेज शासन के हाथ में बेच देगी आज छात्र छात्राओं को 75% उपस्थिति दर्ज करने के लिए सरकार कह रही है तो सबसे पहले छात्र-छात्राओं के लिए सभी महाविद्यालय विश्वविद्यालय में क्लास रूम की जरुरत हैँ जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा छात्र-छात्राओं को ठगने का काम किया है । नीवर्तमान जिला अध्यक्ष रामकिश पटेल ने कहा चुनावी मुद्दा बनाकर कहा था हर साल छात्र-छात्राओं युवाओं को 2 करोड़ नौकरी देने का काम करेंगे आज मोदी का वादा कहां गया छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए पटेल ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के हाथों को मजबूत करें और यह निकम्मी सरकार को बदलें कार्यक्रम में राज्य परिषद सदस्य राजद नेता अमित कुमार , युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव विकास पासवान ,रामसखा महतो , साहेब पासवान, अनुराग सिंह, अदालत कुमार, राजा कुमार ,अमन कुमार आदि मौजूद थे।