नारायणपुर संवाददाता
नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनाडीह गांव में एक अगलगी की घटना में घर के छत पर रखा हुआ पुवांल जल राख हो गया।घटना बुधवार की बताई जा रही है।घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनाडीह गांव वासी जुगल मंडल के घर के छत पर रखे पुवांल में अचानक आग लग गई।देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी।जिसे देख घर वालों ने हो-हल्ला मचाये तो आस-पास के ग्रामीण इक्कठ्ठा होकर आग को बुझाने का प्रयास किये।तो वहीं इस अगलगी की घटना की सूचना पाकर जामताड़ा से फायरब्रिगेड दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग को बुझाने का प्रयास किये।