अजमेर -: गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद का झांसी यूपी में एनकाउंटर करने के बाद एसटीएफ की टीम ने बमबाज गुड्डू मुसलमान को अजमेर घेर लिया है. एसटीएफने असद का एनकाउंटर करने के बाद गुड्डू मुसलमान को राडार पर ले लिया है
.
गुड्डू मुस्लिम पर भी यूपी पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है. हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुसलमान व अन्य लोगों को उमेश पाल पर हमला करते हुए दिखाया गया है. उसे जानने वाले गुड्डू बमबाज के नाम से जानते है. गुड्डू को यह नाम उसे कच्चे मकान में बम बनाने में विशेषता के कारण मिला है. उसके बारे में यह भी कहा जाता है कि वह बिजली की गति से देसी बम बनाता है. उसने स्कूल के दिनों में ही बम बनाना सीख लिया था.
उत्तरप्रदेश एसटीएफ को गुड्डू की लोकेशन अजमेर में मिली, इसके बाद ही एसटीएफ की एक टीम अजमेर पहुंच गई और घेराबंदी शुरु कर दी. खबर है कि गुड्डू मुसलमान दरगाह के आसपास ही छिपा है, जिसके चलते क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यूपी एसटीएफ की टीम उमेश पाल मर्डर केस के बाद से ही लगातार गुड्डू मुस्लिम के पीछा कर रही है. गुड्डू की गिरफ्तारी के लिए हर संभव कोशिशे की जा रही है. उमेश पाल हत्याकांड के दौरान सीसीटीवी में जो शख्स बम फेंकता दिख रहा है वह गुड्डू मुसलमान है. इसी ने उमेश पाल की हत्या के दौरान बमबाजी करके दहशत का माहौल पैदा किया था. अब असद व गुलाम के एनकाउंटर के बाद गुड्डू भी एसटीएफ के रडार पर आ चुका है.