खोदावंदपुर,बेगूसराय :मेघौल पंचायत में कचरा प्रबंधन की दिशा में कदम बढ़ाया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हरी झंडी दिखाकर पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर मुखिया ने बताया कि पंचायत के सभी 14 वार्डों में घर घर सभी परिवारों को हरा और नीला डब्बा उपलब्ध करवाया गया है। सूखे और गीले कचरे को अलग अलग डिब्बों में रखा जाएगा। इन डब्बों को स्वच्छता कर्मी कचरा घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में गांवों को स्वच्छ बनाने में इससे मदद मिलेगी। पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा। कार्यक्रम में पंचायत के सभी पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।