भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कर समिति सदस्य श्रीमती मालती गिलवा के नेतृत्व में जिले के प्रभारी सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजपति देवी के साथ चक्रधरपुर विधानसभा एवं मनोहरपुर विधानसभा के गांव का दौरा किया गया चक्रधरपुर विधानसभा के चैनपुर चंदरी दूधकुंडी पानसुवा गांव का दौरा कर महिला कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनहित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई
तत्पश्चाप मनोहरपुर विधानसभा के गोइलकेरा प्रखंड का दौरा किया गोईलकेरा प्रखंड के मनसा मंदिर के प्रांगण में पार्टी के महामंत्री सुनील गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें कई महिला पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें मुख्य रूप से शालिनी सामड निर्मला देवी सावित्री चाकी शर्मिला पूर्ति गुरवारी कुम्हार के साथ लगभग 50 महिला भाजपा में शामिल हुई जिन्हे जिला के प्रभारी राजपति देवी एवं मालती गिलवा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया वहीं बैठक में राजपति देवी कहीं की पार्टी में अधिक से अधिक महिला जुड़े पार्टी महिलाओं का सम्मान करती है और केंद्र की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा महिलाओं को मोदी जी की गारंटी के बारे में भी बताई वहीं मालती गिलवाने भी केंद्र के द्वारा महिलाओं के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए राज्य सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व की गई घोषणाओं को पूरा नहीं करने के विषय में बताते हुए कही कि राज्य सरकार के 4 साल पूर्ण हो गए वह पूरी तरह फेल साबित हुई है
युवाओं एवं यूतियों को हर वर्ष 5 लाख नौकरी देने का राज्य सरकार का वादा पूरी तरह फेल साबित हुआ उनकी घोषणाएं थी कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर युवक एवं यूतियों को प्रोत्साहन राशि 5000 एवं 7000 देने की बात मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी वह भी धरी की धरी रह गई जिससे युवक युवती अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं ऐसे कई घोषणाएं राज्य सरकार द्वारा की गई थी परंतु अब तक पूरी नहीं हुई उनके साथ महिला मोर्चा की जिला महामंत्री सीमा कुमारी जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलवा एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित थे