जमशेदपुर के जिला मुख्यालय परिसर में राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से जुड़े , तमाम राज्यों के स्वास्थ मंत्री इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर देश मे बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर चर्चा की साथ ही उन्हें अपने राज्य के कोरोना संक्रमण के स्तिथि से अवगत करवाया ।
झारखंड राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस दौरान झारखंड राज्य के कोरोना संक्रमण की स्तिथि एवं झारखंड राज्य के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करवाया । मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार झारखंड में कोरोना के तीसरे लहर को लेकर पूर्णतः तैयार है और कोशिश की जा रही है कि संक्रमण का खतरा कम से कम हो, इसको लेकर राज्य भर में कोरोना टेस्टिंग पर विसेष ध्यान दिया जा रहा है , वहीं बच्चों के अस्पतालों में भी बढ़ोतरी की गई है ताकि किसी भी आपातकाल स्तिथि के लिए तमाम अस्पताल तैयार रहे , वही उन्हीने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सुझाव भी दिया है कि आयुष्मान कार्ड के दायरे को बढ़ाते हुए कोरोना के इलाज़ को भी इसमे समल्लित किया जाए ताकि गरीब तबके के लोगों का इलाज भी आयुष्मान कार्ड के माध्यम से हो सके, साथ ही केंद्र सरकार द्वारा देश भर में एक रेट निर्धारण की मांग की है ताकि देश भर के निजी अस्पताल किसी भी तरह के वैश्विक आपदा के समय आम जनता से मुद्रा दोहन न कर पाए । वहीं उन्होंने केंद्र सरकार से 15 से 18 वर्ष के टीकाकरण के दायरे को बढ़ाते हुए इसे 12 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए भी शुरू किये जाने की मांग की है, चूंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इसको लेकर पूर्व में मंजूरी दे दी है और बाहर के देशों ने 11 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण शुरू भी कर दिया है ।