पर्व – त्योहारों के मद्देनजर एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक
आगामी दुर्गा पूजा, विधानसभा चुनाव, दीपावली और छठ को लेकर सोमवार को एसएसपी किशोर कौशल ने जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
इस दौरान एसएसपी ने सरकार के गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराते हुए जिले के तमाम वारंटियों, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की सूची तैयार कर उनके गतिविधियों पर नजर रखने, लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन करने, अवैध हथियार के सप्लायरों, शराब माफियाओं, अवैध कारोबारियों वगौरह के गतिविधियों पर पैनी निगाह रखने.
जरूरत पड़ने पर सीसीए लगाने की अनुशंसा करने के निर्देश दिए. एसएसपी ने बताया कि शांति एवं सौहाद्र्रपूर्ण माहौल में पूजा और चुनाव संपन्न हो इसको लेकर जिला पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है.
अशांति फैलाने वालों को किसी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा इस मौके पर सिटी एसपी, डीएसपी सहित जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी एवं थानेदार मौजूद रहे.