झारखंड सरकार में कद्दावर मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थकों ने एसएसपी के खिलाफ बोला हल्ला, जमशेदपुर के एसएसपी का कदमा थाना के सामने किया पुतला दहन
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थकों ने एसएसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जमशेदपुर में डॉ.एम. तमिल वाणन जब से जमशेदपुर में पद ग्रहण किया है तब से जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं अपराधी जनता को मार रहे हैं, जगह-जगह चोरी की घटनाएं हो रही हैं ,
नशाखोरी चरम पर है जुआ मटका का अड्डा चल रहा है. वहा इन सब चीजों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम है इस कारण से झारखंड सरकार की छवि खराब हो रही है. जनता सरकार से सवाल पूछ रही है कि जमशेदपुर में पुलिस प्रशासन किस तरह काम कर रही है कि अपराधियों पर कोई लगाम नहीं लगा पा रही है .आज जमशेदपुर शहर के अंदर बढ़ते अपराध की घटनाओं को रोक पाने में जिला पुलिस की नाकामी को देखते हुए कदमा गणेश पूजा मैदान से कदमा थाना तक एक पद यात्रा निकाल कर वरीय पुलिस अधीक्षक,जमशेदपुर डॉ.एम. तमिल वाणन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी किया साथ ही कदमा थाना के बाहर उनका पुतला दहन किया , पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी किया पुलिस प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से जोरदार आंदोलन करने की घोषणा की गई पुतला दहन में मनोज झा संजय तिवारी के साथ-साथ सैकड़ों लोगों ने भाग लिया
बहरहाल मंत्री शहर से बाहर हैं उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु बात नहीं हो पाया