जमशेदपुर पुलिस ने साकची, सीतारामडेरा सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च
जमशेदपुर : वरीय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एम तमिलवाणन के नेतृत्व में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तीसरे चरण के दौर में राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराने के लिए आज दोपहर में साकची, सीतारामडेरा सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। लोगों से अपील की गई कि कोविड-19 का पालन अपने और अपने परिवार के लिए अवश्य करें बेवजह घरों से ना निकले, घरों में सुरक्षित रहें अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें इसी दौरान उनके द्वारा सभी बाजारों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया जो दुकाने कोविड-19 के नियमों का पालन करते नहीं पाई गई उनके खिलाफ कार्रवाई की गई बिना मासिक और सोशल डिस्टेंसिंग का ना पालन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई उनसे फाइन भी वसूला गया। बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें डांट फटकार लगाई गई और उठक बैठक भी कराई गई बिना हेलमेट बिना मास्क वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई सड़कों पर घूमने वालों को पकड़कर पूछताछ की गई इस कार्य से अपने घरों से निकले हैं और उससे संबंधित कागजों की मांग कर जांच भी की गई जो सही जवाब दिए गए उन्हें चेतावनी दी गई कि वे समय अनुसार घरों से निकले और घरों में लौट जाए। कई दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं करते हुए पाया गया साथ ही सनराइजर का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा था वैसे दुकानदारों के साथ सख्ती से पेश आया गया काफिला को देखकर बाजारों में अफरा-तफरी का माहौल बच गया लोग इधर-उधर भागने लगे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर चलाया जा रहा जागरूक अभियान के दौरान सायरन बजाते हुए बाजारों में गाड़ी घूमती रही और लोगों से अपील करती रही कि वह कोविड-19 के बनाए गए राज्य सरकार के नियमों का पालन करें इस संबंध में एसएसपी का कहना था लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि कि बाजारों में बेवजह भीड़ जुट रही है और जिन पर प्रतिबंध लगाया गया है वैसी दुकानें भी चोरी-छिपे सामानों को बेच रहे हैं जिनके खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया और कार्रवाई की गई है निरंतर कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ोतरी को देखते हुए शहर में संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 33 थाना क्षेत्र का भ्रमण प्रतिदिन किया जाएगा जिसके तहत पिछले दिनों कदमा सोनारी और बिष्टुपुर में किया गया था उन्होंने कहा कि अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि नियमों का सख्ती के साथ पालन अपने अपने इलाके में कराएं बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए उसी के तहत आज यह अभियान चलाया गया। अभियान में एसएसपी, एसपी कुमार गौरव एडीएम, डीएसपी सीसीआर अरविंद कुमार, हेड क्वार्टर वन और हेड क्वार्टर टू डीएसपी, समेत साकची, सीतारामडेरा और सिदगोङा थाना प्रभारी पुलिसकर्मी शामिल थे। अभियान की शुरुआत दिन के 12:30 बजे सीसीआर से की गई साकची बाजार मुख्य गोल चक्कर से होते हुए कालीमाटी रोड काशीडीह, सीतारामडेरा भालोबासा मेन रोड पूरे इलाके का भ्रमण करते हुए एग्रीको चौक होते हुए सिदगोङा बाजार बरेली बाजार और पूरे इलाके का भ्रमण टीम के द्वारा किया गया
जमशेदपुर पुलिस ने साकची, सीतारामडेरा सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च
Previous Articleकुणाल षाड़ंगी के प्रयासों से आजादनगर में युवाओं द्वारा तैयार आइसोलेशन सेंटर को मिली सशर्त प्रशासनिक स्वीकृति
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद