श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के गुंडीपोरा क्षेत्र में आतंकियों के साथ रविवार शाम को शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आंतकी को मार गिराया है, वहीं कुछ दिन पहले पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद की गोली मारकर हत्या करने वाले जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आबिद शाह को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है. वहीं बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी जारी है. कश्मीर जोन आइजी विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
यह मुठभेड़ रविवार शाम उस समय शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों को गुंडीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली. उसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इस पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षाबलों का घेरा मजबूत होता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी.
सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब देना शुरू किया. देर रात तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी. कश्मीर के कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में फंसे जैश के 2 आतंकवादियों में 13 मई को पुलवामा में पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद की हत्या करने का आरोपी आतंकवादी भी शामिल है.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की चादूरा तहसील कार्यालय में 11 मई को हत्या करन के बाद आतंकवादियों ने 13 मई को पुलवामा के गुदूरा इलाके में पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद ठोकर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकियों ने रियाज के घर पर हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था.