अगले हफ्ते से भारत में मिलने लगेगी Sputnik V वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया है कि रूसी COVID-19 वैक्सीन स्पुतनिक-वी (Sputnik V) भारत पहुंच चुकी है और अगले हफ्ते से इसकी बिक्री देश में शुरू हो जाएगी। भारत को अगले पांच महीनों में 2 बिलियन डोज़ मिलेंगी जिसके बाद देश में देसी और विदेशी दोनों वैक्सीन लगने लगेंगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने वैक्सीनेशन को लेकर बताया है कि अब तक भारत में 17.72 करोड़ लोगों को डोज़ दी जा चुकी है, जिनमें से 13.76 करोड़ लोगों को पहली डोज़, वहीं 3.96 करोड़ लोगों को दूसरी डोज़ भी लग चुकी है।
अक्टूबर तक भारत में होने लगेगा स्पुतनिक-वी का उत्पादन
स्पुतनिक-वी का उत्पादन भारत में अक्टूबर तक होने लगेगा। मंत्रालय का कहना है कि राज्य स्वायत्तता चाहते थे कि डबल्यूएचओ से जो वैक्सीन अप्रूव है, उसको भारत में मंजूरी मिले। जनता और राज्यों की मांग और जरूरत पर ये कदम उठाए गए हैं।