कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी को आज प्रदेश इंटक का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया उनकी नियुक्ति इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीजी संजीवा रेड्डी के निर्देश पर प्रदेश इंटक के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे ने की है श्री पांडे ने उन्हें कांग्रेस इंटक के बीच समन्वय स्थापित कर संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के कल्याण कार्य करने का दिशा निर्देश दिया है श्री तिवारी ने अपने मनोनयन के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे एवं राष्ट्रीय इंटक के अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्होंने मुझे विश्वास करके दिया उस पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करूंगा और मजदूरों के कल्याणार्थ इंटक संगठन को झारखंड राज्य में सशक्त और मजबूत बनाने के लिए उनकी आवाज बनने का पूरा प्रयास करूंगा विदित हो श्री राकेश तिवारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को इंटक के प्रदेश सचिव के साथ साथ प्रदेश प्रवक्ता का अतिरिक्त प्रभार प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे ने सौंपा है