बिलकांदी के बजरंगबली मंदिर में महावीर जयंती में हुई बिशेष पूजा ।
रानीश्वर :
शुभेंदु भट्टाचार्य
गुरुबार बिलकांदी गांव के बजरंगबली मंदिर में महावीर जयंती के अवसर पर बिशेष पूजा हुई ।पुरोहित बाबन चटर्जी ने बैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा किया हैं ।इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का अपार भीड़ उमड़ी थी ।
पूजा में रुद्र गोराई ,साधन दत्त, मंटा माल ,बिपद माल ,आनंद माल ,टिंकू दास ,सोनाली चटर्जी ,रुम्पा दत्त ,मल्लिका माल ,लक्ष्मी माल, मेनका माल ने पूजा में बड़चड़ कर हिस्सा लिया हैं । बर्ष 2017 में यहाँ विधि बिधान के साथ बजरंगबली मंदिर की प्रतिष्ठा किया गया है ।बिगत छह साल से यहां महवीर जयंती मनाया जाता हैं ।