पुराना मकान का दीवार तोड़ने के क्रम में कई कलश में भारी मात्रा में निकला हैं चांदी की सिक्का
रानीश्वर :
शुभेंदु भट्टाचार्य
बिलकांदी गांव के साहा परिवार के एक सैकड़ो साल पुराना भवन का जेसीवी मशीन से दीवार तोड़ने के क्रम में चांदी की सिक्का भरा कई कलश बरामद होने की मामला प्रकाश में आया हैं ।घटना की सूचना पाकर अंचल अधिकारी अतुल रंजन भगत एवं टोंगरा थाना के प्रभारी राजेश कुमार ने घटना स्थल पंहुच कर दीवार तोड़ने की कार्य तत्काल बंद करा दिया हैं ।

जानकारी के अनुसार सैकड़ों साल पूर्व गांव के महा प्रसाद साहा ,धनकृष्ण साहा ने यहां जिस मकान को बनाया था उसी मकान की दीवार से कलश से भरा भारी मात्रा में चांदी की सिक्का मिला हैं ।मंगलवार यहा उत्तम साहा जेसीबी मशीन से दीवार तोड़वा रहा था ।उसी समय यहां पीतल की एक कलश में चांदी का सिक्का एवं मिट्टी की अन्य कलश में भी चांदी का सिक्का मिला था ।उत्तम में पीतल के सिक्का बाला कलश को घर के सुरक्षित स्थान में रखने गया था ।वही मौके का फायदा उठाकर ग्रामीणों का एक झुंड पंहुच कर मिट्टी के कलश के चांदी की सिक्का को लूट पाट कर लिया हैं ।बुधवार को भी यहां खोदाई के क्रम में सिक्का से भरा कई कलश बरामद हुई हैं । ग्रामीण रूद्र गोराई ने बताया हैं कि घटना की सूचना पाकर रानीश्वर के सीओ श्री भगत एवं थाना प्रभारी ने यहां पंहुच कर काम पर तत्काल रोक लगा दिया हैं ।

उधर सीओ ने बताया हैं कि घटना की उसे लिखित सूचना नहीं मिला हैं ।वह जब गांव पंहुचे थे काम बंद था , न ही कलश बरामद होने की जानकारी उन्हें मिला हैं । दूसरी ओर बरामद 1811 के किंग विक्टोरिया के फोटो युक्त करेंसी गांव में आठ सौ रुपये दर से बिक्री हो रही है ।