बेगूसराय:मगंलवार को एसबीएसएस महाविद्यालय में नैक संबंधित विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अवधेश कुमार सिंह ने की।यह बैठक कॉलेज द्वारा वर्ष 2017 से 2022 तक के सभी सत्रों के ए क्यू ए आर रिपोर्ट नैक मुख्यालय बैंगलोर को ऑनलाइन समर्पित करने के पश्चात आयोजित किया गया। साथ ही प्रस्तावित आगामी एस एस आर रिपोर्ट की तैयारी की समीक्षा की गई। इस बैठक में महाविद्यालय नैक समन्वयक डॉ विवेक कुमार सिन्हा को उनके सराहनीय योगदान के लिए इक्यावन सौ रुपयों की राशि से सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने आई क्यू ए सी समन्वयक डॉ अमित कुमार गुंजन एवं वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद परवेज के नैक संबंधित प्रयासों की भी सराहना की।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि नैक द्वारा सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को ए क्यू ए आर रिपोर्ट दिनांक 31मई 2023 तक दाखिल करने का निर्देश प्राप्त हुआ था जिसे एस बी एस एस महाविद्यालय द्वारा तय समय सीमा के भीतर समर्पित कर दिया गया। इस कार्यक्रम में डॉ नीलेश कुमार, डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ रुचि जैन, डॉ संजय भगत, डॉ अरमान आनंद, डॉ रोमाना खातून, शिक्षकेत्तर कर्मियों में धीरज कुमार, अमित कुमार ,कारी ठाकुर सलित झा आदि उपस्थित थे।