कुंडहित (जामताड़ा):गुरुवार को कुंडहित थाना में ईद के त्यौहार को लेकर बाघाशोला , बनकटी , मेहशपुर, जलालपुर,खैरबोनी आदि गांव के बुद्धि जीवीयों के साथ बिशेष बैठक की गई । बैठक दौरान थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर ने उपस्थित इमाम को कहा कि अपने-अपने मस्जिदों में ऐलान कर दे की लोग ईद नमाज़ घर पर पढ़े। ईदगाह और मस्जिद में 5 अधिक लोग क नमाज़ न पढ़े । उन्होंने कहा महामारी अभी नाजुक स्थिति में है इस हल्के में लेने से नहीं होगा हम सभी को सतर्क रहना होगा। साथ ही साथ कहां की कोविड-19 नियम को पालन कर घरों में रहकर ही हर्षोल्लास के साथ ईद के त्यौहार मनाइए। एक दूसरे के घर ना जाए और नमाज के बाद आपस में गले ना मिले ।
शांतिपूर्वक से ईद के त्यौहार मनाया जाए।
मौके पर एसआई प्रणाय सत्यम , मौलाना रियासत अली, मौलाना मो इमरान रिजवी, मौलाना फिरोज खान ,मो०रफीक हुसैन , सेख सिराज, कालू अंसारी, आब्दुल रज्जाक, गुलाम मेहद्दीन, सत्तार खान, साकिर खान,आदि उपस्थित थे।