जुगसलाई नगर परिषद और जुगसलाई यातायात थाना द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया
जुगसलाई बाजार व आसपास के क्षेत्रों में लगातार अतिक्रमण की सूचना पर जुगसलाई नगर परिषद और जुगसलाई यातायात थाना द्वारा संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया
जुगसलाई नगर परिषद और जुगसलाई यातायात थाना के सहयोग से पूरे जुगसलाई क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर सड़क किनारे एंक्रोचमेंट किए गए दुकानदारों से जुर्माना वसूले गए साथ ही साथ उन्हें फटकार भी लगाई गई
जुगसलाई बाजार व आसपास के क्षेत्रों में लगातार अतिक्रमण की सूचना पर जुगसलाई नगर परिषद और जुगसलाई यातायात थाना द्वारा संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया गया बाजार क्षेत्रों में दुकान के बाहर अतिक्रमण किए गए दुकानदारों से जुर्माना वसूलते हुए दोबारा पकड़े जाने पर सामान जप्त करने की चेतावनी दी गई इतना ही नहीं सड़क किनारे खड़े वाहनों से जुगसलाई यातायात प्रभारी के आदेश पर फाइन काटा गया
वही जानकारी देते हुए जुगसलाई नगर परिषद के सिटी मैनेजर लोकेश कुमार ने बताया कि अतिक्रमण और सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जहां सड़क किनारे अतिक्रमण किए गए दुकानदारों से जुर्माना वसूला जा रहा है साथ ही साथ जांच-पड़ताल की जा रही है कि सिंगल यूज प्लास्टिक जिसे बैन कर दिया गया है
उसका इस्तेमाल तो कहीं नहीं हो रहा है उन्होंने कहा कि इस दौरान फाइन भी वसूले जा रहे हैं दोबारा पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
लोकेश कुमार सिटी मैनेजर