निजाम खान की रिपोर्ट
जामताड़ा: रविवार को खजूरी स्थित तहसील कचहरी सह हल्का कर्मचारी भवन हल्का संख्या 7 का झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने फीता काटकर उद्धाटन किया|उद्घाटन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की सबसे बड़ी समस्या राजस्व विभाग की है| गांव-देहात में प्रायः देखा जाता है कि लोगों की जमीन संबंधी ज्यादा लड़ाई है, जिसका निपटारा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है| कचहरी भवन रहने से लोगों का जमीन संबंधी निपटारा आसानी से हो जाएगा| साथ ही राजस्व संग्रहण में भी सहुलियत होगी|इसी को देखते हुए राज्य की मौजूदा हेमंत सरकार ने सभी जगह राजस्व कचहरी भवन बनाने का प्रयास की है| आपको बता दे विधानसभा अध्यक्ष ने अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद को निर्देश देते हुए कहा कर्मचारी कचहरी भवन में निवास करें| इससे कचहरी भवन भी अच्छा रहेगा, लोगों को अपने कामों में सुविधा होगी और राज्य की मौजूदा सरकार की सपना साकार होगी |वहीं विधानसभा अध्यक्ष श्री महतो ने यह भी कहा कि अभी कोरोना के फर्स्ट फेज से हम लोग गुजरे हैं |कोरोना का सेकंड फेज चल रहा है| जो की एडवांस टाइप का कोरोना है |अभी भी कोरोना का कहर टला नहीं है |इसलिए कोरोना का जो प्रोटोकोल है उसी के तहत हम सबको अनुपालन करना चाहिए | 2 गज की दूरी ,मास्क पहनना, सैनिटाइजेशन करना सहित कोविड-19 का अनुपालन हर हाल में करना जरूरी है| उद्घाटन के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष कुंडहित अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद ने राजस्व कर्मचारी चंद्रदेव दास को कचहरी भवन की चाबी सौंपी| मौके पर भवन प्रमंडल मंडल के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार, कनीय अभियंता दीपक पांडे, पूर्व सांसद प्रतिनिधि आशीष तिवारी, संवेदक कुमार ऋतुराज तिवारी, समाजसेवी जयश्वर मुर्मू, राजू राय, खिरोद सिंह सहित आदि मौजूद थे|