जनता दरबार में लम्बित आवेदन के फरियादी से मिले एस पी समस्या के निस्तारण के दिए निर्देश
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय: एसपी योगेंद्र कुमार ने शुक्रवार को भगवानपुर थाने का निरीक्षण किया अपने निरीक्षण के क्रम में जनता दरबार में लंबित मामले का जहां एक-एक कर फरियादियों को सुना वहीं थानाध्यक्ष संतोष कुमार को मामले के निस्तारण का निर्देश दिया एसपी ने बताया कि मैंने आज अपने निरीक्षण क्रम में थाने का सभी रजिस्टर की जांच किया जिसमें पाया कि कई लोगों ने एफआईआर किया है लेकिन उसकी कॉपी कुछ लोगों को नही मिली है जिन्हें एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है उन्हें थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि फोन कर बुलाकर एफआईआर कॉपी दे दें। साथ ही उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि कोई एफआईआर करने आता है तो एफआईआर कर आधे घंटे में एफआईआर की कॉपी दे दें। इस क्रम में उन्होंने थाने के सभी पदाधिकारियों के समस्या को सुनी एसपी से थाने में पुलिस बल की कमी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तेघरा एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है कि अपराधिक घटनाओं पर रिव्यू कर लें जरूरत पड़ने पर पुलिस लाइन से पुलिस बल को भेज दिया जाएगा उन्होंने कहा कि सभी थानों में बैड एलिमेंटस का सूची तैयार किया गया है इसका सत्यापन कराकर करवाई की जाएगी। एस पी ने थाने की व्यवस्था पर फीड बैक लिया पुलिस पदाधिकारियों काम काज की भी जानकारी ली उन्होंने तेघरा एसडीपीओ को निर्देश दिया है कि जो भी थाने में कमी है उसे एक सप्ताह में ठीक कराए । मौके पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार , पीएस आई सुभाष कुमार , एस आई राजीव कुमार, एएस आई सुनील कुमार सिंह, ए एस आई महेश प्रसाद, पीएस आई शोभा कुमारी, सहित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे।