सोनारी पुलिस की एक टीम ने हेड क्वार्टर डीएसपी कमल किशोर के नेतृत्व में न्यू कपाली बस्ती में छापेमारी कर तड़ीपार की कार्रवाई झेल रहे सुमित सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रेणु गुप्ता द्वारा लिखित रूप से बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सी सी ए के तहत तड़ीपार अपराधकर्मी सुमित सिंह अपराध करने की नियत से क्षेत्र में घूम रहा है और सरकारी आदेशों की अवहेलना कर रहा है. सूचना के बाद हेड क्वार्टर डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर सुमित सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ झारखंड क्राइम कंट्रोल एक्ट 2002 के तहत धारा 188 एवं 25/7 (2) (b) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मताविक उसके खिलाफ सोनारी थाना में 4 मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी टीम में डीएसपी के अलावे थाना प्रभारी रेनू गुप्ता और पुलिस सब इंस्पेक्टर सुख सागर सिंह चौधरी, रविकांत प्रसाद, वारिस हुसैन, एमिएल व मंटू कुमार एसआई आई शामिल थे.