सोनारी :अवैध शराब कारोबारी अनिरुद्ध सिंह गिरफ्तार, शराब जप्त
जमशेदपुर आबकारी विभाग के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है जहाँ विभाग ने साकची के शराब दुकान मे कार्य करने वाले एक कर्मचारी के सोनारी थाना क्षेत्र स्थित आदर्श नगर के आवास मे छापेमारी कर बड़ी मात्रा मे अवैध शराब कों जब्त किया है
साथ ही कारोबारी अनिरुद्ध सिंह कों भी गिरफ्तार किया है. बता दें अनिरुद्ध सिंह साकची कालीमाटी रोड स्थित सरकारी शराब दुकान मे कार्यरत था और अपने आवास मे नकली अवैध शराब बनाकर और बॉटलिंग कर उसे अलग अलग इलाकों मे बेचा करता था,
सहायक उत्पाद आयुक्त राम लीला रब्बानी ने बताया कि अनिरुद्ध के दोनों बेटे भी इसी कारोबार मे पूर्व से जेल मे है और अनिरुद्ध भी यही कार्य करता था जिसकी गुप्त सुचना विभाग कों मिली थी,
इसके पास से तक़रीबन एक लाख का शराब बरामद किया गया है, फिलहाल विभाग ने आरोपी कों न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.