सोनारी: दो गुटों के बीच पुराने रंजिश में हुई गोली चालन, कुख्यात अपराधी आकाश सिंह सहित तीन युवक घायल
मांगलवार को सोनारी थाना क्षेत्र के कपाली झाबरी बस्ती में दो गुटों के बीच पुराने रंजिश में हुए गोली चालन की घटना में कुख्यात अपराधी आकाश सिंह उर्फ बाटला सहित तीन युवक घायल हुए हैं.
घायलों में अभय गोप और सूर्य हेम्ब्रम भी शामिल हैं. बता दे कि आकाश सिंह उर्फ बाटला के खिलाफ पहले से हत्या, लूटपाट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है. मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व आकाश उर्फ बाटला ने कपाली बस्ती के कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी. उसके बाद अभय गोप और सूर्य हेंब्रम उसकी तलाश में थे.
मंगलवार को आकाश, अभय गोप और सूर्य हेंब्रम के हत्थे चढ़ गया. जहां बस्ती वासियों के साथ मिलकर अभय और सूर्य ने बाटला की पिटाई कर डाली. इधर खुद पर हुए जानलेवा हमले से बचने के लिए बाटला ने फायरिंग कर दी जिसमें अभय और सूर्य घायल हो गया. वहीं भीड़ की पिटाई से बाटला भी घायल हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.