बारीडीह बस्ती में अक्षेस के शिलान्यास पट पर लिखा कुछ वास्तविकता कुछ और विधायक सरयू राय हुए गंभीर
ज्ञात हो कि उप नगर आयुक्त जमशेदपुर अक्षेस के द्वारा बजरंग चौक बारीडीह होते हुए भोजपुर कॉलोनी पार्क तक सड़क का कालीकरण, प्लैंक में पेवर्स ब्लॉक का अधिष्ठापन एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद एवं विधायक के द्वारा किया गया था जिसकी कुल राशि रू 12087371.00 है।
जब कार्य शुरू हुआ तो पूरे सड़क में कालीकरण के जगह पेवर्स ब्लॉक का इस्तेमाल कर बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिसकी जानकारी बस्ती निवासी सह जिला उपाध्यक्ष बबलू झा को दिया गया।
चुकीं यह शिलान्यास पूर्वी विधायक द्वारा किया गया था तो बबलू ने इसकी शिकायत उनको किया जिसपर आज विधायक निरीक्षण करने पहुचे और पाया कि शिकायत बिल्कुल सही है।
बबलू झा एवं बस्ती वासियों ने बस्ती में कई समस्याए से विधायक को रुबरु करवाया
बारीडीह बस्ती से पी एन झा , गणेश झा,बबलू झा उत्तम गोराई, वरुण कुमार, सनातन कुमार , कृष्णा भगत ,लखींद्र विशाल कुमार अभिषेक कुमार, अंकित एवं अन्य उपस्थित हुए।