रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी) । पश्चिमी कोसी नहर किनारे रखी गयी मिट्टी की चोरी का मामला दर्ज कराया गया है । मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के परसाही से झांझपट्टी तक मुख्य नहर किनारे गाद की उड़ाही की मिट्टी संचित करके रखी गयी थी । यह मिट्टी करीब साल भर पहले से नहर के दोनों किनारों पर रखी हुई थी । इसका उपयोग नहर के पुश्तों को सुदृढ़ करने के लिए किया जाना था । लेकिन बीच मिट्टी की चोरी शुरू हो गई । नहर किनारे के गांवों के लोगों ने ट्रैक्टरों पर लादकर मिट्टी उठाना शुरू कर दिया । इसपर पश्चिमी कोसी नहर के अधिकारियों ने संज्ञान लिया । गत 18 और 19 अक्टूबर को पश्चिमी कोसी नहर प्रमंडल घोघरडीहा के अधिकारियों एवं कर्मियों की चेकिंग में मिट्टी की चोरी कर रहे लोगों को अपने-अपने ट्रेक्टर लेकर भागते देखा गया । नहर प्रमंडल के अधिकारियों के अनुसार उनमें से अधिकांश ट्रेक्टर बिना नंबर के थे । इस संबंध में पश्चिमी कोसी नहर प्रमंडल घोघरडीहा के अवर प्रमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार के लिखित आवेदन पर खुटौना थाना में सोमवार को मामला दर्ज किया गया । मामलें में थाना क्षेत्र के परसाही के कुंदन गोईत, रजनीश गोईत, विजय गोईत, अशोक साह तथा रामकुमार दास समेत 30 व्यक्तियों को नामजद करते सरकारी मिट्टी की चोरी करने तथा लूटने का आरोप लगाया गया है ।