बेकसूर पर्यटकों की हत्या किए जाने पर सामाजिक संस्था ‘नारी शक्ति’ ने रोष जताया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर मे जम्मू कश्मीर के पहलगाम में गत दिनों आतंकियों द्वारा बेकसूर पर्यटकों की हत्या किए जाने पर सामाजिक संस्था ‘नारी शक्ति’ ने रोष जताया है. इसके विरोध में आज संस्था की महिलाओं ने अपर्णा गुहा के नेतृत्व में साकची बड़ा गोलचक्कर में कैंडल मार्च कर दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही इस कुकृत्य के लिए पाकिस्तान का झंडा जलाया. सभी मातृशक्ति ने हिंदुस्तान ज़िंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद का भी नारा लगाया.
मौके पर अपर्णा गुहा ने कहा कि घूमने गए लोगों की हत्या कर पाकिस्तान ने एकबार फिर अपना चेहरा दिखा दिया है. साथ ही सभी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से इसका मुहतोड़ जवाब देने का भी आग्रह किया.