नारायणपुर संवाददाता
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर नारायणपुर प्रखंड से अभी तक कूल 97 मुखिया पद के प्रत्याशियों ने अंचल कार्यालय नारायणपुर में अंचलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप कुमार महतो के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर चुके हैं।जिसमें 57 महिला एवं 40 पुरुष शामिल है।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर पहला दिन गुरुवार 21 अप्रैल को 2, दूसरा दिन शुक्रवार 22 अप्रैल को 6, तीसरा दिन शनिवार 23 अप्रैल को 7, चौथे दिन सोमवार 25 अप्रैल को 36, पांचवें दिन मंगलवार 26 अप्रैल को 31 तथा आज अंतिम दिन बुधवार 27 अप्रैल को 15 मुखिया पद के प्रत्याशियों ने अंचलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप कुमार महतो के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर चुके हैं। जिसमें नारायणपुर प्रखंड के रूपडीह पंचायत से 4, डाभाकेंद्र एवं बंदरचुंवा पंचायत से 3-3, नावाडीह पंचायत से 7, नारायणपुर पंचायत से 4, टोपाटांड पंचायत से 5, शहरपुर पंचायत से 4, दिघारी पंचायत से 5, चंपापुर पंचायत से 4, बुटबेरिया एवं बोरवा पंचायत से 3-3, सबनपुर पंचायत से 8, देवलबाडी पंचायत से 5, चंदाडीह-लखनपुर पंचायत से 4, नयाडीह पंचायत से 2, कूरता पंचायत से 3, बुधुडीह पंचायत से 5, नारोडीह पंचायत से एक, कोरीडीह-वन एवं पोस्ता पंचायत से 3-3, झिलूवा पंचायत से 5, पबिया पंचायत से 4, बांकूडीह पंचायत से 5, मंझलाडीह एवं मदनाडीह पंचायत से 2-2 मुखिया पद के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किये हैं। जिसमें से नामांकन पर्चा दाखिल किये जाने के बाद नामांकन पर्चा दाखिल किये गये प्रत्याशियों का नामांकन पर्चा का समीक्षा कर कल 28 अप्रैल 2022 एवं 29 अप्रैल 2022 को स्कूटनी का कार्य किया जायेगा।
फोटो :- नामांकन पर्चा दाखिल करते अंचलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप कुमार महतो