निज संवाददाता।वीरपुर थाना क्षेत्र में चोरी चोरी चुपके चुपके शराब कारोबारी बहुत दिन से माला माल हो रहे थे क्यों कि पुलिस को कभी हाथ नहीं लगते थे। बहुत दिनों से वीरपुर पुलिस को सिर्फ देशी शराब और उसका कारोबारी ही हाथ लगता था जिस पर लगातार पुलिस नजर बनाए हुए थी इसी बीच वीरपुर पुलिस को बहुत दिनों बाद विदेशी शराब कारोबारी को शराब लोड गाड़ी के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जिसकी जानकारी देते हुए वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार के देर रात से शनिवार के सुबह तक लगातार छापेमारी किया गया जिसमें वीरपुर थाना क्षेत्र के टांरी पुल के पास से शराब लदी शलेरियो जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या BR 09AP 5619 के साथ भगवानपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा वार्ड संख्या एक निवासी राम रोहिन महतों के पुत्र श्रवण कुमार एवं वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी स्व नारायण चौरसिया के पुत्र हरेराम चौरसिया को शराब लदी पिक अप जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या BR 10GB 6732 के साथ गिरफ्तार किया गया। बंगाल निर्मित 375 एमएल के मैग डॉल नंबर वन व्हिस्की ब्रांड के 27 कार्टून में करीब 700 बोतल शराब छापेमारी के क्रम में बरामद हुआ। छापेमारी अभियान में पु अ नि अंजली कुमारी, कुमारी प्रियंका अर्श, विनोद कुमार , समेत पुलिस बल शामिल थे।