हजारीबाग के इचाक क्षेत्र में धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं हालात : अधिकारी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
हजारीबाग : हजारीबाग जिले के इचाक इलाके में बृहस्पतिवार को दुकानें और बाजार खुलने के साथ स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है। एक अधिकारी ने बताया कि महाशिवरात्रि के उत्सव के दौरान धार्मिक झंडे और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प में कई लोग घायल हो गए थे।
अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को इचाक क्षेत्र में दुकानें और बाजार खुले हैं और स्थिति अब सामान्य है।
इचाक थाने के प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि बुधवार की झड़प के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी (हजारीबाग सदर) आर.के. गुप्ता ने बताया कि इचाक क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में आज दिन में शांति समुदाय की बैठक आयोजित की जाएगी।
इस बीच, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इचाक थाना क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
इचाक इलाके में बुधवार को महाशिवरात्रि उत्सव के दौरान झंडे और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर अलग-अलग समुदायों के दो समूहों के बीच झड़प में कई लोग घायल हो गए थे।