जमशेदपुर सीतारामडेरा थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के पास स्वर्णरेखा नदी में नहाने के दौरान 24 वर्षीय विक्रम बाउरी नामक युवक गहरे पानी में डूब गया. मौके पर मौजूद साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया पर वह गहरे पानी में डूबता चला गया. इधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची
और जांच में जुट गई. आस- पास के गोताखोरों की मदद से विक्रम की तलाश जारी है. अब तक उसे नदी से बाहर नहीं निकाला जा सका है. बताया जा रहा है कि विक्रम भुईयांडीह लकड़ी टाल एरिया का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार वह अपने साथियों के साथ नदी में नहाने गया था. इसी
दौरान वह गहरे पानी में चला गया. साथियों ने बताया कि विक्रम को तैरना नहीं आता था. उन्होंने विक्रम को गहरे पानी में जाने से भी मना किया था पर वह गहरे पानी में नहाने चला गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.