गुरु अर्जन साहिब जी की शहीदी को समर्पित सिक्ख समाज को pdf इतहास किताबे मिलेगी :हरविंदर
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने सिक्ख समाज के लोगो के बीच सिख इतिहास की किताबे बाटने का निर्णय लिया है हरविंदर ने कहा की कोई भी नौजवान भाई बहन या बुजुर्ग उनसे onlane किताबे ले सकता है जिसमे गुरु नानक साहिब से ले कर दसवे गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी तक एवं और ही सिख शहीदों की किताबे मिलेगी उसके लिए सांगत को ऑनलाइन 9470354472 नंबर में संपर्क करना होगा उसके बाद उनको वॉट्सप के जरिये कोई भी सिख इतिहास की किताब मिल जाएगी हरविंदर ने कहा की ये कार्य वो इस लिए कर रहे है ताकि हमारी नौजवान पीढ़ी सिख इतिहास से रूबरू हो सके हरविंदर ने बताया की इसके लिए सिख सगत को किसी किस्म का शुल्क देने की जरुरत नहीं होगी इसके तह ही साथ अगर सिख सांगत को किसी किस्म का कोई भी सवाल जवाब में करना हो तो किया जा सकता है जिसका जवाब उन्हें गुरबाणी के आधार में दिया जायेगा हरविंदर ने कहा की सिख सांगत सहयोग काफी तो वे बहुत जल्द ऑनलाइन गुरमत कॉल्स भी सुरु करेंगे जिसमे 6 साल से 30 साल से अधिक बच्चो को शामिल करेंगे इस गुरमत कॉल्स में गुरमुखि एक साथ साथ बचो को सिख इतिहास जानकारी ही दी जाएगी हरविंदर ने कहा की जितनी जल्द उनसे संपर्क किया जायेगा उतनी जल्दी गुरमत कॉल्स सुरु कर दी जाएगी इसके लिए शहर के जानकार प्रचारको से भी संपर्क किया जायेगा