राष्ट्र संवाद संवाददाता अंकित मिश्र की रिपोर्ट
खोदावंदपुर ,बेगूसराय :रविवार की संध्या करीब सात बजे फ़फौत पंचायत के चकवा नाथ पोखड़ा के समीप चकवा कुम्भी पथ पर वाइक सवार अपराधियो ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया । मृतक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुम्भी वार्ड 2 निवासी सुभाष महतो के करीब 24 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में किया गया है । हत्या की खबर सुनते ही सैकड़ो लोगो की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी । जानकारी मिलने पर खोदावंदपुर थाना अध्यक्ष सुदिन राम दल बल के साथ पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात में जुट गया । एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार , चेरिया बरियारपुर थाना अध्यक्ष अमर कुमार दल बाल के से साथ घटना स्थल पर पहुंचे । तथा एसडीपीओ ने मौके वारदात पर जूट लोगो से पूछताछ कर रहे हैं । उन्होंने थानाध्यक्ष को इस मामले में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया है । मृतक का भाई कृष्णदेव महतो ने बताया की खोदावंदपुर थाना के चकवा निवासी ,मुकेश पासवान , नीतीश कुमार ,सतीश कुमार ने रविवार के बारह बजे दिन में मेरे घर पर गया था । और मोबाइल खरीदने के लिए बाजार चलने को कहा म तथा धीरज को अपने साथ वाइक से लेकर चला गया । शाम करीब सवा सात बजे उनलोगों को जानकारी मिला कि किसी ने चकवा नाथ पोखड़ा के सामने गोली मारकर हत्या कर दिया है । मृतक के सीना , पेट , और कनपट्टी में तीन गोली मारी गयी है । पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा बरामद किया है । घटना की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है ।