घाटशिला अनुमंडल के तहत 7 जिला परिषद सीटों के लिए शनिवार को आखरी नामांकन का दिन रहा
आउटसोर्सिंग के विरोध में वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी, 26 को रांची स्थित कार्यालय के बाहर करेंगे धरना प्रदर्शन
दानवीर भामाशाह की 475 वी जयंती मनाई गई, इस दौरान सभी ने दानवीर भामाशाह को अपनी श्रधांजलि अर्पित की
टाटा स्टील के लीज एरिया से दूसरे दिन भी जिला प्रशासन की ओर से गोविंदपुर के जोजोबेड़ा से अतिक्रमण हटाया गया
झारखंड राज्य में वन विभाग द्वारा कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग करने के विरोध में विभाग के दैनिक वेतनभोगियों का गुस्सा फूट पड़ा है. शनिवार को झारखंड राज्य मोटरवाहन चालक संघ और झारखंड वन विभाग विभागीय कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने अपनी मांगों को लेकर सोनारी स्थित वन विभाग के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. झारखंड राज्य मोटर वाहन चालक संघ के राज्य उपाध्यक्ष राजन लाल ने बताया कि वन विभाग की ओर से वन, प्रयावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत वर्षों से दैनिक वेतनभोगी चालक, कंप्यूटर और डेटा एंट्री ऑपरेटर और विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों की जगह आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारी रखने की प्रक्रिया की गई है. इसके लिए मेसर्स शिवा प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर दिया गया है. सभी कर्मी आउटसोर्सिंग का विरोध करते है. उन्होंने कहा कि विभाग आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया को बंद करते हुए कर्मचारियों के वेतन भत्ते में वृद्धि करे इसके अलावा जितने भी कर्मी है सभी को 60 साल की उम्र तक काम पर रखा जाए. इसके विरोध में 26 अप्रैल को रांची वन विभाग के कार्यालय के बहारनपुरे झारखंड से कर्मचारी धरने पर रहेंगे, इस दौरान किसी भी कर्मचारी का वेतन न काटा जाए और न ही उनपर कोई विभागीय कार्रवाई की जाए.
दानवीर भामाशाह की 475 वी जयंती मनाई गई, इस दौरान सभी ने दानवीर भामाशाह को अपनी श्रधांजलि अर्पित की
जमशेदपुर में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के द्वारा दानवीर भामाशाह की 475 वी जयंती मनाई गई, इस दौरान सभी ने दानवीर भामाशाह को अपनी श्रधांजलि अर्पित की ।
इनके द्वारा इसके तहत एग्रिको ट्रांसपोर्ट मौदान में सभा का आयोजन किया गया जहां महासंगठंन के प्रदेश इकाई के पदाधिकारी मौजूद रहे , तमाम अतिथियों का यहां पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया, वहीं संगठन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज गुप्ता ने कहा कि समाज को एक जुट करने एवं समाज के भीतर कुरीतियों को दूर करने का संकल्प आज सभी ले रहे हैं , उन्होंने कहा कि समाज को दहेज मुक्त बनाना और कमजोर वर्ग के छात्रों को बेहतर शिक्षा देना ही संगठन का उद्देश्य है, जिस दिशा में वे कार्य कर रहे हैं ।
– मनोज गुप्ता ( प्रदेश कार्यसमिति सदस्य)
टाटा स्टील के लीज एरिया से दूसरे दिन भी जिला प्रशासन की ओर से गोविंदपुर के जोजोबेड़ा से अतिक्रमण हटाया गया
टाटा स्टील के लीज एरिया से दूसरे दिन भी जिला प्रशासन की ओर से गोविंदपुर के जोजोबेड़ा से अतिक्रमण हटाया गया. इससे पहले क्षेत्र में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. करीब आठ मकानों को जमींदोज किया गया. हालांकि भू- माफिया सामने नहीं आए. बता दें कि जिला प्रशासन लगातार दूसरे दिन टाटा लीज एरिया को अतिक्रमण मुक्त कराने में जुटी रही. शुक्रवार को बिरसानगर जोन नंबर 6 से अतिक्रमण हटाया गया और शनिवार को गोविंदपुर के जोजोबेड़ा से हटाया गया. इस दौरान टाटा स्टील सिक्युरिटी डिपार्टमेंट और लीगल डिपार्टमेंट के अधिकारी भी तैनात रहे.
घाटशिला अनुमंडल के तहत 7 जिला परिषद सीटों के लिए शनिवार को आखरी नामांकन का दिन रहा
झारखंड राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल के तहत 7 जिला परिषद सीटों के लिए शनिवार को आखरी नामांकन का दिन रहा जहां घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया एवं गुड़ाबांधा के कुल 7 सीटों के लिए 69 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, अगले सोमवार यानी 25 अप्रैल को स्कूटनी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी , जिले के विशिस्ट अनुभाजन पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करवाया जा रहा है, स्कूटनी के बाद तमाम चयनित उम्मीद्वार चुनाव लड़ सकते है ।