बलरामपुर से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट
बलरामपुर,कटिहार :बलरामपुर प्रखंड कार्यालय के सामने पांच सूत्रीय मांग को लेकर सेविका सहायिका भुख हड़ताल में बैठे। सेविका संघ के अध्यक्ष शबाना शब्बीर ने बताया कि सरकार हमे सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिले तथा मानदेय की बद्रोतरी की जाए ग्रेच्युटी का भुगतान हो अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिया जाए रिक्त पदों पर सेविका सहायिका अभिलंब बहाली की जाए बाद में स्थानीय विधायक महबूब आलम को ज्ञापन सोपा गया ।विधायक आश्वासन दिया कि मैं आप लोगों की समस्या को लेकर विधानसभा में आवाज उठाऊंगा इस मौके पर सचिव चंद्रा कुमारी ,वंदना देवी, उर्मिला, नूरसवा खातून ,चंदना देवी ,शीला देवी,नुम्झत खातून, प्रणति देवी, सैकड़ों की संख्या में सेविका सहायक सभी का उपस्थित थे।