लोको कॉलोनी में सात दिवसीय मां पहाड़ी की पूजा का होगा आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर लोको कॉलोनी में पहाड़ी पूजा को लेकर आज एक प्रेस वार्ता की गई जिसमें लोको रीक्रिएशन क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि लोको कॉलोनी में पहाड़ी पूजा 30 अप्रैल से 6 मई तक चलेगा जो कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लोको कॉलोनी रीक्रिएशन क्लब के तत्वाधान में रेलवे लोको कॉलोनी में सात दिवसीय पहाड़ी पूजा का आयोजन होने जा रहा है ।यह जानकारी पहाड़ी पूजा के अध्यक्ष टी.भास्कर राव ने सोमवार को लोको कॉलोनी के पहाड़ी पूजा मंडप में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष एम गोपाल राव महासचिव पी संतोष कुमार एवं कोषाध्यक्ष एवं वासुदेव राव समेत कमेटी के तमाम सदस्य मौजूद थे।
पहाड़ी पूजा को लेकर 20 अप्रैल को मांडवा वह भूमि पूजन से संबंधित अनुष्ठान संपन्न होगा इसी दिन पूजा मंडप से कलश लेकर निकलने एवं प्रवेश करने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालु महिलाओं के बीच लॉटरी के जरिए कलश का वितरण भी कर दिया जाएगा। पूजा कमेटी के अध्यक्ष टी भास्कर राव ने बताया कि बुधवार 30 अप्रैल को संध्या 6:30 बजे लोको कॉलोनी से सैकड़ो भक्ति मां पहाड़ी को लाने के लिए गोलपहाड़ी स्थित मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। गोल पहाड़ी पहुंचकर मां पहाड़ी की पूजा अर्चना की जाएगी तथा माता के माथे से जो फूल दलिया में गिरेगा उसे लाकर लोगों को कॉलोनी पूजा मंडप में स्थापित कर दिया जाएगा।