मदरसा अनवारुल उलूम चिहुंटिया में सत्र समाप्ति सभा का आयोजन।
प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम चिहुंटिया के मदरसा अनवारुल उलूम में सत्र 2022-23 की समाप्ति अवसर पर मदरसा प्रांगण में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मदरसा के बच्चों ने अपनी अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं छात्र मोहम्मद शाबान खान ने शिक्षा
एक अनमोल रत्न विषय पर वादविवाद प्रस्तुत किया वहीं छात्र शबीना खातून ने नआतिया कलाम पेश। इसी प्रकार मदरसा के दर्जनों छात्रों ने कोई न कोई प्रस्तूति पेश किया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में छात्र मोहम्मद उमैर असद ने क़ुरआन की तिलावत किया। मदरसा के सदर मुदर्रिस मौलाना इरशाद हुसैनी ने इस पूरे कार्यक्रम को निर्देशित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुफ़्ती सिद्दीक़, हाफिज शुऐब लखनपुरी थे। इस कार्यक्रम को
सफल बनाने में हाफिज कलीम, मौलान जहीरुद्दीन मज़ाहिरी, मौलाना मक़बूल, हाफिज शमीम और मौलाना अय्यूब मज़ाहिरी ने मुख्य भूमिका निभाई।