आज 51 ,सरायकेला विधानसभा के पार्टी संख्या 1 से पार्टी संख्या 300 तक के मतदान दलों के 1200 मतदान कर्मियो पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण एन.आर.प्लस.टू उच्च विद्यालय सरायकेला में संपन्न हुआ जिसमे लगभग शत प्रतिशत उपस्थिति रही।
आज सभी पीठासीन पदाधिकारी को डमी एनवेलप एवं डमी प्रपत्रों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया । लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति फार्म 10 ,मतदान अभिकर्ता का प्रवेश पास ,नेत्रहीन आसक्त निर्वाचक के साथी द्वारा घोषणा , नियम 49 एमए के तहत निर्वाचक द्वारा घोषणा पत्र का फॉर्म, एएसडी लिस्ट में दर्ज नाम के संबंध में निर्वाचक द्वारा घोषणा पत्र, निर्वाचन द्वारा आयु के संबंध में घोषणा प्रारूप, घोषणा पत्र देने के बाद मतदान करने वाले मतदाताओं की सूची,
पीठासीन पदाधिकारी का घोषणा भाग 1 से भाग 4 ,पीठासीन अधिकारी की डायरी ,आगंतुक पत्र , पीठासीन अधिकारी का रिपोर्ट भाग 1 से भाग 5, मतदाता रजिस्टर 17 ए, मतदाता पर्ची ,फार्म 17सी आदि को भरने की पूरी जानकारी दी गई।
आज भी उन मतदान कर्मियों को पुनः ईवीएम हैंड्स ऑन कराया गया जिनको किसी प्रकार की शंका रह गई थी।