सरायकेला : हुदू- डुमरा सड़क मार्ग निर्माण और राजनगर में डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर अनुमंडल कार्यालय सरायकेला के समक्ष चल रहे आमरण अनशन के चौथे दिन अनशनकारियों का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता रमेश हांसदा ने आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, गणेश महाली, पूर्व उप मेयर बॉबी सिंह और सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक के हाथों जूस पीकर आमरण अनशन समाप्त किया. बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आश्वासन के बाद अनशन को समाप्त किया जा रहा है.
अब यह लड़ाई गांव गांव में ग्रामीणों को जागरूक कर लड़ी जाएगी. अनशन तोड़ने के बाद रमेश हांसदा ने कहा कि मंत्री चंपाई सोरेन के इशारे पर महत्वपूर्ण मांग और अनशन पर ना तो सरकार ने और ना ही प्रशासन ने संज्ञान लिया. इस निकम्मी सरकार में क्षेत्र की मूलभूत समस्या का समाधान और विकास की मांग करना बेमानी है. 20 साल से अधिक समय तक क्षेत्र के विधायक और मंत्री रहे चंपाई सोरेन को क्षेत्र के विकास से और लोगों की मूल समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है.
रमेश हांसदा ने कहा जब तक सरायकेला विधायक चंपई सोरेन को उखाड़ नहीं फेंकेंगे तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा चंपई सोरेन पिछले 20 साल में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ सिर्फ धोखा ही किया है. इस बार जनता उन्हें सबक सिखाने की ठान ली है. 2024 विधानसभा में उनके वादाखिलाफी की जवाब जनता जरूर देगी.