जमशेदपुर के बर्मामाइन्स थाना अंतर्गत ट्यूब कंपनी गेट के समीप बंद पड़े अंडरग्राउंड रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी सी फैल गई , शव के सर पर गहरे चोट के निशान है जिसपर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है ।
बता दें कि ये रेलवे ट्रैक पूर्व में इंकैब कंपनी के द्वारा रेलवे से माल ढुलाई के लिए इस्तेमाल किया जाता था, और लगभग पिछले 25 वर्षों से ये ट्रैक इस्तेमाल में नही है , अचानक शुक्रवार दोपहर यहां शव होने की भनक स्थानीयों को लगी, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को बाहर निकाला , शव के सर पर गहरे चोट के निशान थे , जिसपर पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मान रही है, वैसे जमशेदपुर नगर पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र जाट ने कहा कि पुलिस इस मामले को हत्या मान कर ही आगे तफ्तीश में जुटी है ।
[su_youtube url=”https://youtu.be/1axEXQWcj7A”]